Big Boss OTT Fame : चाहत खन्ना ने क्यों लगाई उर्फी जावेद की क्लास…?

नई दिल्ली, 8 अगस्त। Big Boss OTT Fame : बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने आउटफिट को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी हाल ही में जब यलो दुपट्टा वाले अपने आउटफिट में सामने आईं तो एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने उन पर निशाना साधा। चाहत खन्ना ने उर्फी के आउटफिट के बारे में कमेंट किया, ‘ये सब कौन पहनता है? और वो भी सड़कों पर?’ चाहत ने कहा कि कोई भी कपड़े उतारकर खड़ा हो जाए और मीडिया उसे सेलेब्रिटी बना देती है।

उर्फी की पोस्ट पर क्या बोली थीं चाहत खन्ना?

अब चाहत खन्ना ने जवाब दिया है कि उन्होंने सोशल मीडिया (Big Boss OTT Fame) पर उर्फी जावेद को क्यों घेरा। उर्फी द्वारा उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट किए जाने के बाद चाहत खन्ना ने फिर एक बार सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे इस नौटंकी का हिस्सा नहीं बनना है। लेकिन मेरे फॉलोअर्स के लिए ये जानना जरूरी है कि कुछ लोग कुछ भी बोलते हैं और कुछ तो भौंकते भी हैं।’

चाहत बोलीं- ये बर्दाश्त के बाहर हो गया था

उर्फी जावेद के हाल ही में हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद जब उर्फी जावेद से संपर्क किया गया तो जानिए उन्होंने क्या कहा। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक चाहत खन्ना ने कहा, ‘असल में कुछ भी नहीं हुआ था, बस महीनों से सोशल मीडिया पर चल रही इस बकवास को झेलना मेरे लिए अब बहुत मुश्किल हो गया था। तो बस मैंने अपनी कह दी और उसने अपने लेवल पर आकर इसका जवाब दिया।’

उर्फी जावेद को चाहत ने दिया था ये जवाब

बता दें कि उर्फी जावेद द्वारा चाहत की पर्सनल लाइफ (Big Boss OTT Fame) को निशाना बनाए जाने के बाद चाहत खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जो लोग उन्हें जानते हैं उन्हें पता है कि उनके पास आज जो लाइफस्टाइल है उसे पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और काम किया है। उर्फी जावेद को जवाब देते हुए चाहत खन्ना ने कहा कि कुछ भी बोलने से पहले जरा उनके रिकॉर्ड्स चेक कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *