रायपुर, 6 फरवरी। Bjp’s dharna : कांग्रेस ने भाजपा द्वारा थाना घेराव राज्यपाल से मुलाकात को कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा की चोरी ऊपर से सीना जोरी बताया है। सारे प्रदेश ने घटना क्रम के वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा है पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सार्वजनिक रूप से पुलिस विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के लिए अपशब्द गन्दी गन्दी गालियों का प्रयोग किया है ।
थाने में भी मूणत (Bjp’s dharna) ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौच किया मारपीट कराने का भी वीडियो वायरल है। उसके बाद भाजपाई किस बात का आंदोलन कर रहे। पहले भाजपा कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की गलत परम्परा शुरू किया।भाजपा के गलत परम्पर की प्रतिध्वनि होनी थी।
पूर्व मंत्री या राजनैतिक दल (Bjp’s dharna) का कार्यकर्ता होने से किसी को कानून तोड़ने का विशेषाधिकार नही मिल जाता हैं । भाजपा ने गलत राजनैतिक परम्परा और राजनैतिक आंदोलन के अतिवाद की शुरुआत की है जो छत्तीसगढ़ की शांति राजनीति में सर्वथा अस्वीकार्य है।