रायपुर, 5 फरवरी। BJP : शनिवार को रायपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के दौरान जमकर बवाल हुआ। सिंधिया के रायपुर पहुंचने पर वीआइपी रोड के पास कांग्रेस नेता काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। दोनों पक्षों में झडप हुई। मौके पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। पूर्व मंत्री राजेश मूणत व पुलिस के अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। बाद में पुलिस ने राजेश मूणत व एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया।
दरअसल इसकी शुरुवात BJP ने 3 फरवरी को कर दी थी, जिसमें राहुल गाँधी के प्रवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। जवाब में कांग्रेस के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने इसका पूर्वाभास दिया था और तय किया था कि अब भाजपा का कोई भी नेता रायपुर आएगा तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। जिसकी शुरुआत वे आज आने वाले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से करेंगे।
बताया जा रहा है कि वीआईपी रोड के पास काले झंडे थामें कांग्रेसियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी हो गई। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत के पुलिसवालों को अश्लील गाली गलौच करते वीडिओ सामने आया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति संभालने का प्रयास किया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पुलिस के साथ ही झड़प कर बैठे। पूर्व मंत्री मूणत इस दौरान बेहद गुस्से में नजर आए। अधिकारियों से यहां तक कहा कि हमने भी 15 साल राज किया है। पुलिस के अधिकारी नरमी से पेश आते रहे। लगभग आधे घंटे तक पुलिस और पूर्व मंत्री मूणत के बीच तीखी बहस होती रही।