Nitish Cabinet Expansion : तेजप्रताप को मिली जगह तो कुशवाहा आउट, शपथ लेने वाले की सूची

पटना, 16 अगस्त। Nitish Cabinet Expansion : बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है। दरअसल, भाजपा का दामन छोड़ महागठबंधन के पाले में आने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहले मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है।

सुबह 11.30 बजे राजभवन परिसर में एक सादे समारोह के दौरान नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होगा। नए मंत्रिमंडल में जहां एक बार फिर से तेज प्रताप यादव को जगह मिली तो उपेंद्र कुशवाहा को आउट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आज 30 विधायक शपथ ले सकते हैं।

राजद की सूची

1.तेज प्रताप यादव
2.समीर महासेठ
3.भाई वीरेंद्र
4.अख्तरुल शहीन
5.आलोक मेहता
6.अनिता देवी
7.रामानंद यादव
8.ललित यादव
9.सुरेंद्र यादव
10.चंद्रशेखर
11.सुधाकर सिंह
12.सर्वजित कुमार
13.सुरेंद्र राम
14.शहनवाज
15.भारत भूषण मंडल

जेडीयू की सूची

विजय चौधरी
संजय झा
सुनील कुमार
श्रवण कुमार
बिजेंद्र यादव
अशोक चौधरी
शीला मंडल
जमा खान
लेशी सिंह
जयंत राज
मदन सहनी

कांग्रेस की सूची

1.आफाक आलम
2. मुरारी प्रसाद गौतम

हम पार्टी में जीतन राम मांझी के बेटे को मंत्री बनाया जाएगा

इसके अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संतोष सुमन (Nitish Cabinet Expansion) के भी मंत्री के रूप में वापसी करेंगे। उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा स्थापित पार्टी के चार विधायक हैं और उन्होंने नीतीश कुमार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए राजग छोड़ दिया था। अकेले निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह जिनके दिवंगत पिता नरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी रहे थे, पिछली सरकार में मंत्री बनाए गए थे, उनके भी मंगलवार को शपथ लेने की संभावना है।

मंत्रिमंडल में इन पार्टियों को नहीं मिली जगह

बताया जा रहा है कि कैबिनेट में सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम को जगह नहीं मिल पाई है। इन पार्टियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने पर विरोध के स्वर उठ सकते हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी की खबर का किया खंडन

सोमवार को बताया जा रहा था कि मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से उपेंद्र कुशवाहा नाराज होकर दिल्ली चले गए थे। लेकिन अब उन्होंने इस बात का खंडन किया है और कहा है कि मैं बिल्कुल नाराज नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में भी नहीं हूं। ये सभी बातें महज अफवाह हैं।

बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक आज

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार (Nitish Cabinet Expansion) को कहा कि बिहार में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक आज यानी मंगलवार को नई दिल्ली में उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में होने की संभावना है। राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल से उत्पन्न कई मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रस्तावित बैठक बुलाई गई है। पार्टी नेता ने कहा बैठक में यह तय होगा कि अब से राज्य विधानसभा और राज्य विधान परिषद में पार्टी के नेता और विधायक दल के नेता कौन होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *