Laal Singh Chaddha Flop : फिल्म को नहीं मिला छुट्टियों का फायदा

एंटरटेनमेंट डेस्क, 16 अगस्त। Laal Singh Chaddha Flop : आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। सेलेब्स ने कई बार इंटरव्यूज में आमिर खान की बात करते हुए कहा है कि वह न केवल फिल्म बनाने में अपनी पूरी जान लगा देते हैं बल्कि फिल्म की मार्केटिंग पर भी पूरा ध्यान देते हैं। शायद यही कारण है कि आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को केजीएफ: चैप्टर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया और इस बैक-टू-बैक 4 छुट्टियों का फायदा उठाने की प्लान बनाया। हालांकि नतीजा निराशाजनक निकला है। फिल्म को फायदा होने की बजाए नुकसान हो गया। 

नहीं मिला चार छुटि्टयों का फायदा

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों (Laal Singh Chaddha Flop) में दस्तक दी। ओपनिंग डे यानी रक्षा बंधन की छुट्टी वाले दिन फिल्म ने मात्र 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की। रिलीज के तीसरे दिन यानी सेकंड सैटरडे (महीने के दूसरे शनिवार) फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार के दिन फिल्म के कलेक्शन में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं सोमवार यानी 15 अगस्त के मौके ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई में 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

ऐसे समझिए पूरा गणित 

लाल सिंह चड्ढाकरोड़ रुपये
पहले दिन की कमाई (रक्षा बंधन की छुट्टी)11.7
दूसरे दिन की कमाई7.26
तीसरे दिन की कमाई (महीने का दूसरा शनिवार)9
चाैथे दिन की कमाई (रविवार)10
पांचवें दिन की कमाई (15 अगस्त)7.50
कुल कमाई45.46
बजट180

कितनी कमाई कर सकती हैं फिल्म?

अब तक के ग्राफ को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 70 से 80 करोड़ रुपये तक का ही कलेक्शन कर पाएगी। यानी 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को तकरीबन 100 करोड़ का नुकसान हो सकता है। 

क्यों कमाई नहीं कर पाई लाल सिंह चड्ढा?

एक्सपर्ट की मानें तो आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप (Laal Singh Chaddha Flop) होने के कई कारण हैं। सबसे पहला कारण इस फिल्म की कहानी है। दरअसल, आमिर खान की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है जिसे ज्यादातर लोग देख चुके हैं। ऐसे में देखी हुई फिल्म को बदले हुए कलाकारों के साथ देखना मुश्किल होता है। वहीं फिल्म के फ्लॉप होने का दूसरा कारण सोशल मीडिया पर चल रहे हैशटैश हैं। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *