रायपुर। कल cm भूपेश बघेल तोकापाल और चित्रकोट में रहेंगे। cm वहां वन अधिकार, ग्राम विकास और सुपोषण कार्यशाला में भाग लेंगे। व्यवस्था का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के साथ बस्तर सांसद दीपक बैज एवं प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गैदु पहुंचे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से अगले 2 तक दिन तक दंतेवाड़ा-बस्तर जिले दौरे पर रहेंगे। इस दौरान 17 अगस्त को जगदलपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.50 बजे तोकापाल पहुंचेंगे और वहां वनअधिकार, ग्राम विकास एवं सुपोषण कार्यशाला में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे चित्रकोट पहुंचेंगे और वहां वनअधिकार, ग्राम विकास एवं सुपोषण कार्यशाला में शामिल होंगे। श्री बघेल चित्रकोट से अपरान्ह 3.50 बजे जगदलपुर आएंगे और वहां से शाम 4.00 बजे विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।