मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

रायपुर। पूरे राष्ट्र के साथ 73 वां स्वतंत्रता दिवस, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थित कार्यालयों में पारंपरिक रूप से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मंडल का मुख्य कार्यक्रम रायपुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती रेखा कौशल अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा, (इंफ्रास्ट्रक्चर) एवं अमिताव चौधरी (परिचालन) समस्त अधिकारी एवं स्कूली बच्चे व रेल कर्मचारी सपरिवार उपस्थित रहें।

इस अवसर पर कौशल किशोर, एम. के. तिवारी, सहायक सुरक्षा आयुक्त, के अगुवाई में परेड़ की सलामी ली। रेलवे सुरक्षा बल के परेड कमांडर के सी सैनी रहे। वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी प्रदीप मिश्रा के अनुदेशन में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम तैयार किया गया। कार्यक्रम, अतिथियों के स्वागत से प्रारंभ किया गया तथा मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर द्वारा सुबह 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ फहराया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाईड के सदस्यों द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्री किशोर द्वारा रेल परिवार को संबोधित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर के लिये विशेष रूप से तैयार किए गए रेल कर्मचारियों एवं रेल परिक्षेत्र में संचालित हो रहे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण नृत्यों एवं गीतों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की गई। अध्यक्षा सेक्रो ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बने महिला विश्राम कक्ष में जिम साइकिल का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *