रायपुर। टी.एस. सिंहदेव वैसे तो वह छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री है, पर स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर उनका बधाई संदेश बहुत ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला रहा। 73वें स्वतंत्र दिवस और रक्षाबंधन बन्धन पर उन्होंने प्रदेशवासियों को सन्देश दिया।
टीएस सिंहदेव ने कहा, असंख्य हुतात्माओं की प्राणाहुति से प्राप्त आजादी के महा पर्व स्वतन्त्रता दिवस की समस्त देश व छत्तीसगढ़ वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही रक्षाबंधन के पावन उत्सव पर बहनों, माताओं व बेटियों के लिए अखण्ड सौभाग्य की कामना करता हूँ। समस्त नागरिकों से अपील है कि प्रकृतिक आपदा, धार्मिक उन्माद व विषम आर्थिक स्थिति से गुजर रहे देश में सौहार्द, समन्वय व एकता की भावना को विस्तारित करें।