रायपुर। हेल्थ क्लिनिक शंकर नगर एवं रोहिणीपुरम तालाब पुराना पार्षद कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 15 अगस्त को कुत्ते को निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण एवं पौधे का वितरण किया जाएग। पेट हेल्थ क्लिनिक के संचालक डॉ. पदम जैन ने बताया कि यह आयोजन लगातार 15 वर्षों से किया जा रहा है । इसकी लोकप्रियता ये है कि प्रतिवर्ष आम जनता जिनके घरों में डॉग है, उन्हें इस आयोजन को लेकर उत्सुकता रहती है। डॉ जैन ने कहा कि विगत वर्षों से समस्त लाभान्वित श्वान मालिकों को एंटी रेबीज के साथ ही उनको फलदार वृक्ष भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष करीब 1200 श्वानों का टीकाकरण किया गया, इस वर्ष उससे अधिक होगा। इस वर्ष संस्था नेचर हेल्थ वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस आयोजन में सहयोग दिया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया इस टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य एंटी रैबिज के बारे में जागृति पैदा करना है साथ ही पर्यावरण के लिहाज से पौधे का वितरण कर लोगों में जागरूक लाना। टीकाकरण का कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा। इसका आयोजन शॉप नंबर 7 अशोक टावर शंकर नगर एवं रोहिणीपुरम तालाब पुराना परिषद कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में होगा।