राजस्थान, 12 नवंबर। Brutal Accident : बूंदी जिले में आज दीपावली के दिन राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश से बूंदी जा रहा परिवार कार से पुष्कर की ओर रहा था। एनएच 52 पर कार की टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में मध्य प्रदेश के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब सभी लोग पुष्कर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के गांगूखेड़ी गांव के रहने वाले देवी सिंह उनकी पत्नी मानखोर कंवर, भाई राजाराम और भतीजे जितेंद्र के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।