IND vs NED : भारत ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, श्रेयस-राहुल ने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार जमाई सेंचुरी, सभी पांच बल्लेबाजों ने बनाए 50+ रन

बेंगलुरु, 12 नवंबर। IND vs NED : भारत में जारी वनडे क्रिकेट विश्व कप के 48वें मुकाबले में भारत और नीदरलैंड्स आमने-सामने है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे लीग स्टेज के इस आखरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 410 रन बना लिए है, आज के मैच में श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जमाया. वहीं इस दौरान एक दुर्लभ संयोग भी देखने को मिला, बल्लेबाजी करने आए 5 भारतीय बल्लेबाजों ने आज 50+ रन बनाए है. अब नीदरलैंड को इस मैच को जीतने के लिए रन 411 के लक्ष्य को हासिल करना होगा

सभी भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 50+ रन

आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच जारी मैच में एक दिलचस्प वाकया हुआ. दरअसल आज भारतीय टीम की ओर से बैटिंग करने मैदान पर उतरे 5 बल्लेबाजों ने 50+ रन बनाए है. कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर 61 रन, शुभमन गिल ने 32 गेंदों पर 51 रन, विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने 102 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम के टोटल स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

श्रेयस-राहुल ने जड़ा शतक

श्रेयस अय्यर (128 रन) और के एल राहुल (102 रन) ने आज के मैच में अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक जड़ा. अय्यर इस वर्ल्ड कप में पहले ही दो बार शतक के करीब आकर चूक गए थे. तब उन्होंने उम्मीद जताई थी कि बचे हुए मैचों में वो ये काम कर पाएंगे. श्रेयस ने आखिर अपनी बात को पूरा किया और वर्ल्ड कप करियर में पहली बार सेंचुरी जमाई. इस वर्ल्ड कप में श्रेयस शतक जमाने वाले वो तीसरे और के एल राहुल चौथे भारतीय बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *