रायपुर, 25 मई। Jhiram Ghati 10th Anniversary : झीरम घाटी नक्सली हमले की दसवीं बरसी में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने फरसपाल पहुंच झीरम घाटी में हुए नक्सल हमले में बलिदान नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। झीरम की बरसी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। वहीं प्रदेश के सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ ली।
झीरम के पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने का अफसोस: सीएम बघेल
मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर में मीडिया से चर्चा में कहा कि झीरम घाटी में अभी तक न्याय नहीं मिला है, इस बात का अफसोस और दुख है। यह हमारे लिए एक भावनात्मक मामला है। पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। कांग्रेस झीरम घाटी में जान गंवाने वाले कांग्रेस नेताओं के राजनीतिक योगदान को लेकर प्रदेश के सभी ब्लाक और जिला मुख्यालय में संगोष्ठी का आयोजन कर रही है।
सबसे बड़े हमलों में से एक है झीरम हत्याकांड
विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत ने कहा कि 25 मई दिन हर साल एक भीषण खूनी हत्या को याद दिलाता है। देश के सबसे बड़े आंतरिक हमलों में से एक झीरम हत्याकांड है। इस हमले में जान गंवाने वालों की स्मृतियां और सार्वजनिक जीवन में किए गए जनहित कार्यों को प्रदेश भूला नहीं सकता। झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला किया था, जिसमें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल सहित 32 लोगों की मौत हुई थी।
जगदलपुर में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 मई को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लाल बाग मैदान स्थित झीरम घाटी मेमोरियल में झीरम घाटी शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.40 बजे जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और झीरम शहादत दिवस पर लाल बाग मैदान स्थित झीरम स्मृति उद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री इसके बाद दोपहर 1.25 बजे शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड पहुंचेंगे और वहां शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यहां परिसर में आयोजित ग्रामीण औद्योगिक पार्क की संभाग स्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे। बघेल दोपहर 2.10 बजे जगदलपुर कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर पहुंचकर वहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा पत्रकारों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।