रायपुर, 25 मई। Hajj 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की, हज 2023 के लिए आज रायपुर में रायपुर संभाग से जाने वाले हज यात्रियों का 01 दिवसीय हज ट्रेनिंग का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे रायपुर संभाग के हज यात्रियों को हज यात्रा की ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष, खनिज विकास निगम माननीय गिरीश देवांगन जी, ने हज यात्रीयों को यात्रा की शुभकामना देते हुए कहा की, पवित्र इबादत हेतु जाने वाले यात्रियों को हर संभव मार्गदर्शन एवं सहायता उपलब्ध कराना छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता रही है। राज्य हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों को पूर्ण प्रशिक्षित किये जाने हेतु अपने कार्यदायित्वो का निर्वहन बखूबी किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर कुलदीप जुनेजा जी, माननीय विधायक एवं अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल, ने सभी हज यात्रियों को सफर-ए-हज की मुबारकबाद दी। हज यात्रियों को सम्बोधित करते हुए राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने कहा की, प्रदेश के हज यात्रियों को फ़रीज़ए हज की मुकम्मल अदायगी के लिए हर संभव सहायता राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। हज यात्रा को अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाये जाने हेतु हम निरंतर प्रयास कर रहे है, प्रदेश के हज यात्रियों को बेहतर सुविधाये उपलब्ध कराये जाने पर प्रदेश के हर दिल अज़ीज़ मुख्यमंत्री, माननीय भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया। हज यात्रियों को सम्बोधित करते हुए राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव साजिद मेमन ने कहा की, हज ट्रेनिंग में हज के अराकानो के साथ साथ हज यात्रा के दौरान बरतने वाली विशेष सावधानिया, सऊदी हुकूमत के नियम कायदो की जानकारी एवं सफर-ए-हज के तमाम इन्तेज़ामात की ट्रेनिंग हाजियों को दी जा रही है जिससे हज यात्रियों को सफर के दौरान आसानी होगी। इस अवसर पर विशेष रूप से शहर क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद अली फारूकी, शिव सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, सुशिल सन्नी अग्रवाल, माननीय अध्यक्ष, सन्निर्माण एवं कर्मकार मंडल, अजय साहू, माननीय सदस्य, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, इदरीश गाँधी, अध्यक्ष, राज्य उर्दू एकेडमी, सलाम रिज़वी, पूर्व अध्यक्ष, राज्य वक़्फ़ बोर्ड, हाजरू खान, सदस्य उर्दू एकेडमी, अनवर हुसैन, पार्षद, शमीम अख्तर सदस्य, राज्य हज कमेटी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने हज यात्रियों को शुभकामना देते हुए हज ट्रेनिंग किट का वितरण किया, व यात्रा के दौरान सभी यात्रियों से प्रदेश की खुशहाली व तरक्की की दुआ करने की अपील की। शिविर में मौलाना कारी सैयद अशफाक अहमद अंजुम, सदस्य, राज्य हज कमेटी, हाजी अब्दुल रज़्ज़ाक खान, सदस्य, राज्य हज कमेटी, हज ट्रेनर्स हाजी मौलाना रिफत अली ने हज यात्रियों को यात्रा की ट्रेनिंग दी।