Traffic lesson : अब स्कूली बच्चे सीखेंगे ट्रैफिक के हर नियम, शासकीय स्कूलों में लगेगी क्लास

रायपुर, 31 मार्च। Traffic lesson : प्रदेश में पहली बार स्कूली बच्चों को नए शैक्षणिक सत्र से प्रत्येक शनिवार को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए अलग से क्लास लगाई जाएगी। इसकी शुरूआत प्रथम चरण में प्रदेशभर के 146 विकासखंड के सभी शासकीय स्कूलों से होगी। इसके बाद निजी स्कूलों में यातायात का पाठ पढ़ाने की योजना बनाई गई है। इस योजना में यातायात पुलिस के प्रशिक्षक स्कूलों में जाकर शिक्षकों और होनहार छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि वे स्कूल के बच्चों को आसानी से यातायात का पाठ पढ़ा सके।

स्कूल के शिक्षक ही छात्र-छात्राओं को बताएंगे कि सड़क हादसों में किस तरह वाहन चालक अपनी जान बचा सकता है। वाहन चलाते समय किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए। हादसा होने और किसी के घायल होने पर तत्काल उसे सहायता उपलब्ध कराने पर त्वरित उपचार मिलने से घायलों की जान बचाई जा सकती है। राज्य पुलिस की पहल पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई है। स्कूली बच्चों के ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीइआरटी) द्वारा पहली से 10 वीं तक के स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक नियमों को शामिल किया गया है।

शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित

ट्रैफिक नियमों की जानकारी बच्चों को देने के लिए शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा स्थानीय विकासखंड मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही यातायात प्रशिक्षकों द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी यातायात संकेतकों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूली बच्चों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया जायेगा, ताकि बच्चों के माध्यम से उनके स्वजनों को भी जागरूक किया जा सके। यायातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के त्रिकोण सड़क (ट्राएंगल सड़क) में सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। लिहाजा रहवासियों के साथ वाहन चालकों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की अपील लगातार की जा रही है।

हर शनिवार लगेगी यातायात की क्लास

एआइजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए प्रदेशभर के सभी 146 विकासखंड के शासकीय स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को यातायात की क्लास लगाने की योजना है। इसकी शुरूआत नए शैक्षणिक सत्र से होगी।स्कूल के शिक्षक ही अपने बच्चों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *