रायपुर, 31 मार्च। Kka Jinda Hai : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ‘कका जिन्दा हे‘ छत्तीसगढ़ी गीत आडियो का विमोचन किया। उन्होंने इस मौके पर आडियो के माध्यम से शासकीय योजनाओं को गीत के तर्ज पर पिरोए जाने पर इसके रचयिता प्रधान आरक्षक दिलीप ताम्रकार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।