रायपुर, 03 फरवरी। Paint warehouse fire : राजधानी में बीती रात एक पेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। आग कारण तो अज्ञात है लेकिन इस फायर एक्सीडेंट में रातभर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया था। आसपास कई गोदाम व रिहायसी क्षेत्र होने से आग फैलने का खतरा था। दमकल विभाग की 6 गाडियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। अभी तक इस आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उरकुरा क्षेत्र में हुई। मैजिक पेंट हाउस के गोदाम में रात को अचानक आग लग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग की भयावहता को देख और गाड़ियों को मंगवाया। लगभग 6 फायर ब्रिगेड के वाहनों के साथ पांच घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । इस आगनजी में एक महिला के झुलसने की भी सूचना है। हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला मामूली रूप से झुलसी है और वह पूरी तरह से ठीक है। फायर कर्मियों ने पेंट गोदाम की आग की दूसरे गोदाम व घरों तक पहुंचने से रोका इसके लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।