मनेंद्रगढ़, 16 जनवरी। Cheetah hunting : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में तेंदुए ने एक किसान की जान ले ली। खेत में काम कर रहे अधेड़ किसान पर तेंदुए ने हमला किया और गर्दन दबोचकर उसे मार डाला। मामला जिले के जनकपुर इलाके का है जहां एक महीने के अंदर तेंदुए के हमले की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 3 जनवरी व 24 दिसंबर को भी तेंदुए के हमले से अलग अलग गांव में दो की मौत हो गई थी। घटना के वन विभाग की टीम तेंदुए का लोकेशन सर्च करने में लगा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार (Cheetah hunting) रविवार शाम को जनकपुर निवासी रनबदन अपने खेत में काम कर रहा था। वह खेत में अपने फसल की रखवाली करने पहुंचा था। इस दौरान अचानक वहां एक तेंदुआ पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया। इस समय खेत के आसपास कोई नहीं था। तेंदुए ने रामबदन के गर्दन को दबोचकर उसकी जान ले ली थी। कुछ घंटों बाद ग्रामीण खेत के पास पहुंचे तो उन्हें रामबदन का शव मिला। इसक बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पीएम के लिए भेजा।
लगातार हमलों के बाद भी वन विभाग को नहीं मिल रहा तेंदुआ
जिले में तेंदुआ लगातार ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहा है। वन विभाग द्वारा तेंदुए को सर्च करने के लिए जंगल कई जगह कैमरे लगाए लेकिन उसे ट्रेस नहीं किया जा सका है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगवाए हैं लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है। पिछले दिनों जंगल पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने तेंदुए को लेकर कहा था कि वह आदमखोर नहीं है। इसके बाद भी तेंदुआ कभी भी गांव पहुंच जाता है और लोगों पर हमला कर भाग जाता है।