कोरबा, 16 जनवरी।CG Crime : मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ पहुंचकर लूटपाट कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल तीनों बदमाश रविवार रात को कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में लोगों को रोक-रोककर लूटपाट कर रहे थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे सभी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलसरा गांव में तीन बदमाश रविवार रात को लोगों से लूटपाट कर रहे थे। कई लोगों को रोकर इन बदमाशों ने लूटपाट की। किसी के रुपए लूट लिए तो किसी के गहनें। पीड़ितों ने इसकी जानकारी गांव पहुंचकर गांववालों को दी। इसके बाद ग्रामीण एक साथ मौके पर पहुंचे तीनों बदमाशों को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों ने पुलिस के सामने सच उगल दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से गहने व जेवर जब्त किए हैं। तीनों बदमाश शहडोल से बाइक पर लूटपाट के इरादे से ही आए थे।