Case: उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामला

उदयपुर, 14 नवंबर। Case: उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर रेलों का संचालन शुरू कर दिया है। एनएसजी की टीम मौके पर पहुंच गई है। पूरे मामले की तीन अधिकारी अलग-अलग एंगल से जाच कर रह हैं। रेल कर्मचारियों ने रेल मार्ग के दुरुस्त कर दिया है। फिलहाल ट्रैक पर अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। शनिवार रात को उदयपुर के समीप ओढ़ा गांव में रेलवे पुलिया पर विस्फोट से पटरियों को उखाड़ने की साजिश की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद रविवार को जांच के दौरान व मरम्मत कार्य होने से रेलों का संचालन बंद कर दिया था। सोमवार सुबह से ही ट्रैक को बहाल कर दिया गया है। उदयपुर असारवा अहमदाबाद दोपहर करीब 12 बजे इस ट्रैक से गुजरेगी।

पहली ट्रेन आज गुजरेगी

रेल मंडल अजमेर के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि रेलवे पुलिया की मरम्मत कर दी गई है और यातायात बहाल कर दिया गया है। पहली ट्रेन सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे आएगी। सोमवार शाम को उदयपुर से असारवा अहमदाबाद के लिए भी ट्रेन रवाना होगी। इधर, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। राजस्थान की डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के पकड़ लिया जाएगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सीएम गहलोत ने डीजी पुलिस को मामले की तह तक जाने के निर्देश रविवार को ही दे दिए थे।

जांच एजेसी मामले की जांच कर रही है

आपको बता दें कि शनिवार शाम उदयपुर अहमदाबाद रेलवे मार्ग पर ओढ़ा गांव के निकट रेलवे पुलिया पर किसी ने डेटोनेटर व विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल कर (Case:) विस्फोट किया था। इससे ट्रेक को नुकसान पहुंचा था। रात के समय धमाके की आवाज सुनकर कई गांव के लोग वहां पहुंचे थे। इसमें किसी भी तरह की साजिश का पता लगाने के लिए स्थानीय पुलिस, एनआईए, एटीएस और रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *