रायपुर, 19 सितंबर। IAS Breaking : राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है।राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। नए आदेश से प्रभावित होने वाले तीन आईएएस में किरण कौशल, भुवनेश यादव और समीर विश्नोई शामिल हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 19 सितंबर को जारी आदेश में किरण कौशल को नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, इसके साथ भुवनेश यादव से राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम और राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। इसके अलावा समीर विश्नोई को महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक के अतिरिक्त (IAS Breaking) प्रभार से मुक्त करने के साथ राज्य सहकारी विपणन संघ का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सूची देखें–