रायपुर, 6 सितंबर। Kharun River : धरसीवां इलाके में एक शिक्षक सहित 3 लोग खारुन नदी में डूब गए। मुर्रा गांव के पास खारुन नदी पर बने एनीकट को पार करते समय यह हादसा हुआ है। घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस हादसे को देखा है। सूचना पर धरसीवां थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
गोताखोरों को नदी में उतारा गया है। पिछले 5 घंटों से नदी में सर्चिंग अभियान (Kharun River) चलाया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में नदी किनारे ग्रामीण पहुंच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर को धरसींवा इलाके के रहने वाले लखनलाल बंजारे (58 वर्ष) अपने बड़े भाई के बेटे शेखर बंजारे (28 वर्ष) और अपने नाती हरजीत भारती (15 वर्ष) के साथ मुर्रा गांव के पास खारुन नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है।
नदी पार करने के दौरान फिसलकर तीनों नदी (Kharun River) में गिर गए। नदी पर कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस हादसे को देखा है। घटना के बाद कुछ ग्रामीण नदी में भी कूदे, लेकिन घंटों बाद भी तीनों नहीं मिले। दोपहर बाद पुनः गोताखोर की टीम को नदी में उतारा गया है।