Adani Group : अडानी ग्रुप के 3 शेयरों ने किया बड़ा धमाल, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर

नई दिल्ली, 19 अगस्त। Adani Group : अडानी ग्रुप के 3 शेयर जबर्दस्त परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। यह अडानी पावर, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन हैं। इन तीनों ही कंपनियों के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे। इन कंपनियों के शेयरों ने अपना नया लाइफ टाइम हाई बनाया है। अडानी ट्रांसमिशन का मार्केट कैप बढ़कर 4,06,178 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3,56,712 करोड़ रुपये है।

इस साल अब तक 300% से ज्यादा चढ़े अडानी पावर के शेयर

अडानी पावर के शेयरों में इस साल अब तक 307 पर्सेंट (Adani Group) का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को अडानी पावर के शेयर 101.30 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 19 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 412.20 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी पावर के शेयरों ने 19 अगस्त को 419 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छुआ। पिछले एक साल में अडानी पावर के शेयरों में 432 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 244 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

इस साल अब तक 112% चढ़ गए अडानी ट्रांसमिशन के शेयर

अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है। इस साल अब तक अडानी ट्रांसमिशन के शेयर करीब 112 पर्सेंट चढ़े हैं। वहीं, पिछले एक साल में अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 225 पर्सेंट का उछाल आया है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर शुक्रवार 19 अगस्त 2022 को बीएसई में 3641.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान अपने नए हाई 3294.40 रुपये को छुआ। पिछले 6 महीने में अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 93 पर्सेंट का उछाल आया है।

इस साल अब तक 83% चढ़ गए अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों (Adani Group) में इस साल अब तक करीब 83 पर्सेंट का उछाल आया है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार 19 अगस्त 2022 को 3129.05 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 3258.05 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया। पिछले एक साल में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 119 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में ककंपनी के शेयर 86 पर्सेंट चढ़े हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *