Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas : स्टेशनों पर लगी प्रदर्शनी से देश बंटवारे की भयावहता से रूबरू यात्री

रायपुर, 14 अगस्त। Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas : भारतीय रेलवे में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “के रूप में मनाया गया। 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली और साथ ही मिला बंटवारे का ऐसा दर्द, जिसने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया।

परिवारों ने भी चुकाया स्वतंत्रता का मूल्य

यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है। लाखों परिवारों का जीवन अंधेरे में डूब गया। उन्हें जीवन की ऐसी यात्रा तय करना पड़ी, जिसकी कोई मंजिल नहीं थी। इन परिवारों ने भी स्वतंत्रता का मूल्य चुकाया। उनकी त्रासदी को हम याद कर सकें, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और पीड़ा से परिचित हो सके, स्वतंत्रता में उनकी आहुति की कीमत को समझ सके। इसलिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में मनाने का आह्वान किया है।

इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। रायपुर स्टेशन के गेट नं 01 में यह प्रदर्शनी लगाई गई है।
रायपुर स्टेशन के साथ ही मंडल के दुर्ग, भाटापारा, बालोद, दल्लीराजहरा स्टेशनों पर भी यह प्रदर्शनी लगाई गई जहां यात्रीगण इस चित्र-प्रदर्शनी से देश की विभाजन विभीषिका के तथ्यों से रूबरू हो रहे हैं। रायपुर रेल मंडल के भिलाई के रेलवे स्कूलों में भी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।

रायपुर स्टेशन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश की आज़ादी के दौरान विभाजन की पीड़ा सहने वाले परिवारो के प्रति सहानुभूति एवं राष्ट्र में कौमी एकता कायम रखना कार्यक्रम का मूल उद्देश्य रहा। कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुकों के स्वागत तथा सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी रूहीना तुफैल ख़ान द्वारा उद्बोधन सहित देशभक्ति गीत द्वारा किया गया।

त्रासदी के चित्रण से वरिष्ठ मंडल कर्मी हुए भावविभोर

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती जी द्वारा सन् 1947 में हुए विभाजन की त्रासदी के चित्रण से भावविभोर मुद्रा में दिखे। जिन्होंने विभाजन की त्रासदी (Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas) को करीब से झेला, इस मौके पर उनको भी भावुक होते हुए देखा गया। उक्त कार्यक्रम में शहर के पूर्व विधायक बरनाड रॉड्रिग्स, सेवानिवृत एसपी जी एस भामरा, पूर्व पार्षद एवं सिक्ख समाज संयोजक सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा सहित बलविंदर सिंह अरोरा, रोमी भल्ला तथा वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर आबिद कुरैशी जी ने सद्भावना वक्तव्य दिया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री शम्भू शाह ने विभाजन के दर्द को बयां करते हुए आज के परिवेश में उन बातों को भूल कर एकजुट होकर नए भारत के निर्माण पर जोर दिया।

इसी कड़ी में सांस्कृतिक संघ, रायपुर मंडल द्वारा राष्ट्रीय एकता को कायम रखने के उद्देश्य से आकर्षक नाटक- “छुक-छुक रेल” भी प्रस्तुत किया है। नाटक में क्षेत्रीयता को छोड़ राष्ट्रीयता को अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कल्याण निरीक्षक फरीदी निसार अहमद एवं आयोजन में सहयोग स्वर्ण सिंह कलसी मुख्य कार्यालय अधीक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक कार्मिक अधिकारी रूहीना तुफैल खान ने धन्यवाद ज्ञापित कर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *