मप्र: रेलवे ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी खुशखबरी, चलेंगी 4 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेने, देखे अपडेट

मध्य प्रदेश (नर्मदापुरम): प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ी खुशखबरी दी है। मध्य प्रदेश से कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए चार नई ट्रेनों की घोषणा की गई है। ये ट्रेनें 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेंगी। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रदेश से लाखों लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। ट्रेन संख्या 07087 मौला अली-वाराणसी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन 17 फरवरी को मौला अली स्टेशन से रात 11:55 बजे रवाना होगी और इटारसी व रूट के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 5:40 बजे तीसरे दिन सुबह 11:10 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी। 

वहीं, ट्रेन संख्या 07083 मछलीपट्टनम-आजमगढ़ महाकुंभ मेला ट्रेन, ट्रेन संख्या 05074 लालकुआ-क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (बेंगलुरु) स्पेशल ट्रेन, मौला अली-वाराणसी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेंगी। ट्रेन संख्या 07088 वाराणसी-मौला अली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी को वाराणसी से शाम 7:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:40 बजे इटारसी होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:00 बजे मौला अली पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07083/07084 मछलीपट्टनम-आजमगढ़ महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 07083 मछलीपट्टनम से 5 फरवरी को रात 10 बजे रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *