रायपुर, 14 अगस्त। Vasundhara Samman Live : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में आयोजित 22 वें वसुंधरा सम्मान समारोह में शामिल हुए।वसुंधरा सम्मान का आयोजन संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन लोक जागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा एवं श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
वसुंधरा सम्मान स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में प्रदान किया जाता है। उनकी 46वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वसुंधरा सम्मान का यह निरंतर 22वां आयोजन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पत्रकार लीलाधर मंडलोई को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
श्री देवी प्रसाद चौबे जी ने समाज सुधार (Vasundhara Samman Live) के लिए अनेक कार्य किये हैं। उन्होंने बलि प्रथा का विरोध किया। विचारों के प्रति दृढ़ता उनमें दिखाई देता था। विचारों की असहमति इस देश की परंपरा रही है। प्राचीन काल से जो स्थापित परम्पराएं रही हैं, उन सबको हम आज जी रहे हैं। असहमति और सहमति की लड़ाई इस देश की परंपरा रही है। समाज का सबसे बड़ा कलंक छुआछूत का है।