एंटरटेनमेंट डेस्क, 24 जुलाई। Bhojpuri : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब देश भर में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता का फायदा अब भोजपुरी कलाकारों को भी मिल रहा है। देशभर में अब ना सिर्फ भोजपुरी गाने और फिल्में पसंद की जा रही है, बल्कि भोजपुरी कलाकार भी लोगों के बीच काफी मशहूर हो चुके हैं। भोजपुरी के इन्हीं कलाकारों में से एक अभिनेत्री मोनालिसा भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहती हैं।
अभिनेत्री अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए लोगों के (Bhojpuri) बीच काफी मशहूर हैं। फिल्मों के अलावा मोनालिसा सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह आए दिन अपने फैंस के लिए कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करती रहती हैं।
इसी क्रम में अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में अभिनेत्री पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अभिनेत्री का यह गॉर्जियस अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। यही वजह है कि यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। शेयर की गई इन तस्वीरों में मोनालिसा का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है।विज्ञापन
अभिनेत्री इस फोटोशूट में कातिलाना अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। मोनालिसा का यह दिलकश अंदाज देख फैंस भी घायल हो गए हैं। पिंक रंग के स्लीवलैस आउटफिट में अभिनेत्री काफी कमाल लग रही हैं। वहीं खुले बाल और लाइट मेकअप उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। बोल्ड अंदाज में खिंचवाई गई इन तस्वीरों में मोनालिसा अलग-अलग पोज देकर दिख रही हैं। इन सभी तस्वीरों में वह बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री की इन तस्वीरों को फैंस लगातार लाइक (Bhojpuri) कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। मोनालिसा की इन तस्वीरों को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए फैन एक्ट्रेस की स्टाइल और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते भी देख रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब मोनालिसा ने इस तरह अपनी अदाओं से लोगों का दिल लूटा हो। एक्ट्रेस आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं।