प्रियंका गांधी ने कहा- बिधूड़ी का बयान बेहूदा, मुद्दों पर करें बात 

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान को बेहूदा बताया और कहा कि फालतू की चर्चा करने से बेहतर है मुद्दों की बात की जाए। दरअसल बिधूड़ी ने सड़कों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिस पर प्रियंका से सवाल किया गया, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।   
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियों तेज हो गई हैं। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि भाजपा नेता ने बहुत ही बेहूदा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के फिजूल बयानों पर चर्चा नहीं करना चाहिए। अब जबकि हमारे सामने दिल्ली विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में दिल्लीवासियों से जुड़े अहम मुद्दों की बात होनी चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 
जहां तक बिधूड़ी के विवादित बयान का सवाल है तो उन्होंने रविवार को कहा था, कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी गई हैं, वैसे ही कालकाजी में सभी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। इस बयान के बाद कांग्रेस के अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन जब प्रियंका गांधी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि ऐसे बेहूदा बयान पर कोई चर्चा नहीं करनी चाहिए, और दिल्ली के असली मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *