Cruise Conference : छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड भी करेगा शिरकत

रायपुर, 15 मई। Cruise Conference : छत्तीसगढ राज्य मे क्रूज सम्मेलन को बढावा देने तथा राज्य के विभिन्न चयनित जलाशय एवं बांधो मे जल आधारित साहसिक पर्यटन (वाटर बेस एडवेंचर टूरिज्म) के क्षेत्र मे निजी निवेशको को आकर्षित करने के उद्देश्य से मुबंई पोर्ट आथर्रिटी और FICCI के द्वारा Trident Hotel, मुंबई मे आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेंस “1st Incredible India International Cruise Conference..2022” में छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड सहभागिता कर रहे है।

इस कांफ्रेंस में प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड अनिल कुमार साहू छत्तीसगढ राज्य में Cruise टूरिज्म के संभावनाऐ, राज्य की पर्यटन नीति एवं एडवेंचर टूरिज्म पर प्रस्तुतीकरण देगे साथ ही राज्य में Cruise Tourism के विकास मे निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु निवेशको को आमंत्रित करेगे। इस कांफ्रेंस मे टूरिज्म बोर्ड के एडवेंचर स्पोर्ट्स शाखा प्रमुख श्री संतोष रैदास, पर्यटन अधिकारी एवं सलाहकार संस्था E & Y से तन्वी पी नाईक (Cruise Conference) भी शामिल हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *