रायपुर, 18 अप्रैल। Sahu Samaj Programs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार शाम दुर्ग जिले के परसदा गांव पहुंचकर साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने सांस्कृतिक मूल्य और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के साथ ही आर्थिक विकास का रास्ता हमने चुना। हमने अपने तीज त्योहारों परम्पराओं को सहेजने की दिशा में कार्य किया है। इसी क्रम में भक्त माता कर्मा की जयंती पर भी अवकाश शुरू किया गया है। इस अवकाश की घोषणा उन्होंने खुद से किया है, जो कि भक्त माता कर्मा के भक्तों के लिए काफी अच्छा होगा।
नव दंपति को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने इस (Sahu Samaj Programs) अवसर पर आदर्श विवाह के नव दंपति को भी आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने के साथ आर्थिक विकास का रास्ता भी हमने अपनाया है। हमारी सांस्कृतिक मान्यताएं कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था से संबंधित है और इन्हें बढ़ावा देकर हम कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। शहरी विकास के लिए भी तेजी से योजनाएं शासन ने शुरू की हैं।
सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा
कुम्हारी क्षेत्र में नगरपालिका के वार्डों के लिए 24 करोड़ रुपये के विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसके साथ ही कुम्हारी क्षेत्र में स्कूलों का जीर्णोद्धार भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम में साहू समाज के द्वारा बड़ा आयोजन किया जाता है। ऐसे ही आयोजनों को ध्यान में रखते हुए 55 एकड़ की जगह मंगल भवन, सामुदायिक भवन आदि बनाया जाएगा। क्षेत्र का विकास इस तरह से किया जाएगा ताकि सामाजिक जनों को सामाजिक कार्यक्रम करने में किसी तरह की दिक्कत ना आए। कुम्हारी में साहू समाज के सामुदायिक भवन के लिए भी मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की घोषणा की।
इस कार्यक्रम को (Sahu Samaj Programs) दीपक ताराचंद साहू ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। समाज द्वारा सकारात्मक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिससे सामाजिक जनों को तो लाभ होगा ही साथ ही प्रदेश का विकास भी तेजी से होगा।