CG’s BJP Office : डॉ रमन ने किया योगी को फोन, बोले- सर प्रणाम, आपने चमत्कार कर दिया

रायपुर, 10 मार्च। CG’s BJP Office : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत की ओर बढ़ते दिख रही है। मतगणना के अब तक के रुझानों के मुताबिक यूपी में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है। यूपी में जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी, छत्तीसगढ़ में भी इसका उत्साहजनक असर देखने को मिला। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने बड़े उत्साह के बीच योगी आदित्यनाथ को फोन किया। दूसरी तरफ से जैसे ही योगी ने फोन का जवाब दिया, डॉ. सिंह ने कहा- सर प्रणाम, आपने चमत्कार कर दिया।

पार्टी दफ्तर में नतीजे देखते नेता

उत्तर प्रदेश की जीत की खुशी रायपुर भी पहुंची और यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और पार्टी के स्थानीय नेता ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए पटाखे भी फूटे और जश्न का गुलाल उड़ाया गया।

जब डॉ रमन ने किया योगी आदित्यनाथ को फोन

जीत की बधाई, योगी आदित्यनाथ को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी दी। डॉ रमन सिंह ने फोन पर कहा- सर प्रणाम डॉ रमन बोल रहा हूं, सर आपने चमत्कार कर दिया, छत्तीसगढ़ के दो करोड़ लाेगों की तरफ से आपको बधाई, ऐसा लग रहा है हम लोग जीत गए, आपकी जीत की खुशी छत्तीसगढ़ भी मना रहा है। बधाई आपको। फोन की दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ ने भी डॉ रमन को धन्यवाद दिया।

रुझानों में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि यह चमत्कार विकास के नाम पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के नाम पर हुआ है और आदित्यनाथ की कड़ी मेहनत के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी

रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को यूपी में मिल रही जीत के बारे में डॉ रमन सिंह ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि यह चमत्कार हुआ है विकास और डेवलपमेंट के नाम पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के नाम पर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत की वजह से सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच रहे हैं ।

डॉ रमन से आगे कहा कि यूपी में सारी अफवाहों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने यह साबित करके दिखाया कि जब बेहतर काम होता है तो जनता का साथ मिलता है। डॉ रमन सिंह ने इस जीत के साथ अगली जीत का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि फिर से जो चुनाव हो रहे हैं उसमें भी भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलेगी। तीसरी बार इस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।

सरोज पांडे बोलीं- मोदी जी का जादू पूरे देश में बरकरार

यूपी में पूरी ताकत से चुनावी माहौल संभाल रहीं सरोज पांडे ने कहा- भारतीय जनता पार्टी (CG’s BJP Office) के कार्यकर्ताओं मैं बधाई दे रही हूं, जिन्होंने अथक प्रयास किए। हमारे पास करिश्माई व्यक्तिव हैं हमारे पीएम नरेंद्र मोदी, इनके आकर्षण और कामों की वजह से लोगों ने पुन: इन्हें चुना। जनता ने दोनों हाथों से आर्शीवाद दिया है। एक ईमानदार सरकार को चुना है। यूपी के विकास को चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *