नई दिल्ली, 11 जनवरी। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है। रविवार के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 जनवरी को 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए थे।
8 लाख के पार एक्टिव मरीज
मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी एक्टिव केस 8,21,446 हो गए हैं। सोमवार को कोरोना से 69,959 रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 277 मरीजों की मौत भी हो गई।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,58,75,790
सक्रिय मामले: 8,21,446
कुल रिकवरी: 3,45,70,131
कुल मौतें: 4,84,213
कुल वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294 pic.twitter.com/tQpMWhNnf3
कोरोना के कुल मरीज बढ़कर अब 3,58,75,790 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 3,45,70,131 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। कुल 4,84,213 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,79,928 सैंपल टेस्ट किए गए। इस तरह कल तक कुल 69,31,55,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।