वाशिंगटन, 29 अगस्त। काबुल एयरपोर्ट पर 24 से 36 घंटे में एक और आतंकी हमला हो सकता है। अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद इस बात की आशंका जताई है। जो बाइडन की चेतावनी के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों से एयरपोर्ट को तुरंत छोड़ने को कहा गया है।
रविवार सुबह जारी चेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को इस समय काबुल एयरपोर्ट की यात्रा करने से बचना चाहिए और एयरपोर्ट के अंदर जाने वाले सभी गेटों को तुरंत छोड़ दें। इसमें विशेष रूप से दक्षिण (एयरपोर्ट सर्कल) गेट, नए आंतरिक मंत्रालय और हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम की ओर पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के पास के गेट जाने से बचने को कहा गया है।
US warns of ‘specific, credible threat’ near Kabul
airport, asks its citizens to leave the airport area immediately pic.twitter.com/jptu8vZUhj
— ANI (@ANI) August 29, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अगले 24-36 घंटों में काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की संभावना जताई है।बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘जमीन पर स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है और एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमलों का खतरा बना हुआ है। हमारे कमांडरों ने बताया है कि अगले 24-36 घंटों में हमले की संभावना है।
इससे पहले अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती धमाकों के 48 घंटे के अंदर ISIS-K के ठिकानों पर ड्रोन हमला किया।अमेरिका के सेंट्रल कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आइएसके) साजिशकर्ता के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। यह मानवरहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नांगहर प्रांत में हुआ। शुरुआती संकेत मिले हैं कि हमने लक्षित व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। हमारे पास किसी भी असैन्य व्यक्ति के न मारे जाने की जानकारी है।
गौरतलब है कि गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में अमेरिका के 13 सैनिकों समेत 169 अफगान नागरिक मारे गए थे। अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध इस्लामिक स्टेट खुरासान (आइएसआइएस-के) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।