नई दिल्ली, 29 अगस्त। भारत में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। जारी हुए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 45,083 मामलों के साथ 460 लोगों की जान गई है। वहीं 35,840 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,558 है। राहत की बात यह कि रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं केरल में दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। यहां पर पिछले पांच दिनों से लगातार 45 हजार के करीब मामले दर्ज किए जा रहे हैं। आलम यह है कि राज्य के मुख्यमंत्री पिरनई विजयन को नाइट कर्फ्यू लगाने पर मजबूर होना पड़ा।
लगातार चौथे दिन 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज
बता दें कि ये लगातार चौथा दिन है, जब देश में 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को 46164 शुक्रवार को 44658 शनिवार को 46759 कोरोना मामले दर्ज हुए थे। देशभर में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है। क्योंकि केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
कोरोना दिशा-निर्देश की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ी
केरल के अलावा महारष्ट्र मिजोरम, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच बीते दिन केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना दिशा-निर्देश की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। केंद्र ने त्योहारी सीजन में राज्यों से अतिरिक्त निगरानी एवं सतर्कता बरतने को कहा है।
28 अगस्त तक 63 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 28 अगस्त तक देशभर में 63 करोड़ 9 लाख 17 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन 73.85 लाख टीके लगाए गए है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया कि अबतक 51 करोड़ 86 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।