Nagar Nigam : 31 अगस्त से डोर-टू-डोर 70 वार्डों में चलेगा सफाई अभियान

महापौर एजाज ढेबर एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने ली समीक्षा बैठक

रायपुर, 27 अगस्त। मेयर एजाज ढेबरऔर स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने शुक्रवार को निगम के आवास में बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही समेत सभी 10 जोन के प्रभारी अंचल स्वास्थ्य अधिकारियों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को डेंगू, मलेरिया के जनहित में जोन हेल्थ के माध्यम से नगर निगम के सभी वार्डों में नियमित रूप से एंटी लार्वा और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं।

महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और सभी प्रभारी अंचल के स्वास्थ्य अधिकारियों को लगातार लार्वा और फॉगिंग अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा।

डोर-टू-डोर वार्ड सफाई अभियान प्रारंभ

मेयर ढेबर एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने मंगलवार 31 अगस्त से सभी 10 जोन के एक वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये। यह कार्य स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. पाणिग्रही सहित समस्त अंचल के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान इस अभियान के तहत वार्ड सहित आसपास के वार्ड क्षेत्र को स्वच्छता अभियान से कवर करने का विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया गया है। इस दौरान संबंधित वार्ड में विशेष एंटी लार्वा एवं फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा।

प्रतिदिन चलाया जा रहा है एंटी लार्वा एवं फॉगिंग अभियान

बैठक में समीक्षा के दौरान निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया कि रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगम क्षेत्र में मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया की कारगर रोकथाम हेतु प्रतिदिन सभी जोनों में एन्टी लार्वा एवं फागिंग अभियान चलाया जा रहा है।

प्रतिदिन जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण अपनी टीम के कर्मचारियों के साथ वार्डों का निरीक्षण कर जल के जमाव स्थानों की विशेष सफाई करवाकर जल के जमाव की समस्या को हरसंभव तरीके से दूर करने का कार्य कर रहे हैं। घर-घर जाकर विंडो कूलरों को प्रतिदिन बड़ी संख्या में खाली करके उनमें केमिकल दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

विंडो कूलरों में जमा हुए पानी में मच्छरों के लार्वा पाये जाने पर सम्बंधित घरों के रहवासियों को समझाइश दी जा रही है एवं ऐसे घरों के भवन स्वामियों पर जुर्माना लगातार किया जा रहा है।

चेकिंग अभियान में मकान मालिकों से वसूला जुर्माना

शुक्रवार को जोन क्रमांक 6 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन के सभी वार्डों में एक हजार से अधिक घरों में जाकर सर्वे किया। लोगों के मध्य मच्छर जनित रोग डेंगू को लेकर सघन जनजागरूकता अभियान चलाया।

5 घरों में विंडो कूलरों में मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर सम्बंधित मकान मालिकों पर 500 रूपये का जुर्माना किया एवं भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दिया।

जोन 2 एवं 9 में 7 घरों में मच्छरों का लार्वा कूलरों में जमा पानी में मिलने पर 700 रूपये एवं जोन 8 में 6 कूलरों में मच्छर का लार्वा मिलने पर 600 रूपये जुर्माना सम्बंधित भवन स्वामियों से वसूला गया।

जोन 1 की टीम ने 12 घरों में विंडो कूलरों में मच्छरों के लार्वा मिलने पर सम्बंधित मकान मालिकों से 1200 रूपये जुर्माना वसूला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *