धमतरी, 30 जनवरी। भाखरा/मरार (पटेल) समाज के तत्वावधान में नगर पंचायत भखारा में शाकंभरी जयंती महोत्सव बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मरार पटेल समाज धमतरी ज़िलाध्यक्ष नोहर सिंह पटेल बगौद, तहसील ईकाई कुरूद वासुदेव पटेल भोथली, नगर पंचायत भखारा अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि रामगोपाल देवांगन की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ शाकम्बरी की आरती कर सुरुवात की गई। उक्त कार्यक्रम मरार समाज अध्यक्ष सियाराम पटेल के नेतृत्व में विभिन्न समाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा समाज के वृद्ध माताओं-पिताओं का सम्मान, प्रतिभावान छात्रों का सम्मान, नन्हें बालक – बालिकाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं का कुर्सी दौड़, बिंदिया प्रतियोगिता मे विजेता का सम्मान एवं संध्या काल में रामचरितमानस गान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला अध्यक्ष नोहर पटेल ने कहा मरार पटेल समाज की आराध्य देवी माँ शाकम्बरी जयंती प्रतिवर्ष बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया जाता है इसी तारतम्य में भी समाज के द्वारा भाखरा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया और निःषुल्क सब्जी वितरण किया गया जो गर्व की बात है। कार्यक्रम को वासुदेव पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के लोगो को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने जागरूक करने की आवश्यकता जिससे सभी को अधिक से अधिक योजनाओ का लाभ मिल सके। इस अवसर पर सियाराम पटेल, घासु राम पटेल, लोचन पटेल, सतीश पटेल, सुरेन्द्र कुमार पटेल, योगेन्द्र पटेल, गोविंद पटेल, छन्नू लाल पटेल, बबलु पटेल, बहुर पटेल, तोरण पटेल, नोहरू पटेल एवं समाज के बुजुर्ग बाबुलाल पटेल, बंशीलाल पटेल, दानी राम पटेल तथा एवं महिला प्रकोष्ठ से गणेश्वरी पटेल (पार्षद), धनेश्वरी, टोमिन,गोपिका पटेल, संतोषी, नीरा, लक्ष्मी, लता, अहिल्या, रोशनी,दीपिका, फगेश्वरी, एवं कु.- रूखमणी ,कु.- पूर्णिमा पटेल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।