राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं को किया गया प्रोत्साहित, स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना का लिया संकल्प

रायपुर :  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा पीढ़ी को मतदान के महत्व और जिम्मेदारियों को समझाने के उद्देश्य से बीजापुर स्थित ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन जिले के सभी मतदान केंद्रों और ब्लॉक मुख्यालयों में भी किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने उपस्थित युवाओं, स्कूली बच्चों और जन समुदाय को संबोधित करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रत्येक मत की कीमत को समझाते हुए स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना में योगदान देने की अपील की। मिश्रा ने स्थानीय, पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में प्रतिनिधियों के चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां भी साझा कीं।

कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ), स्वीप नोडल अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, नए मतदाताओं को बैच लगाकर उनके पहले मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित जनसमूह को लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने और किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल ने मतदाता दिवस मनाने और जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर उत्तम पंचारी, सहायक आयुक्त डॉ. आनंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया, जाकिर खान, बीएलओ, स्कूली विद्यार्थी, युवा मतदाता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *