स्वास्थ्य अधोसंरचना कार्य भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप समय सीमा में करें पूर्ण : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना का विस्तार और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का प्रदाय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधोसंरचना कार्य भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप समय सीमा में पूरा करना आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागीय प्रगतिरत परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने और साथ-साथ फर्नीचर, उपकरण और मैनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंत्रालय भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की वृहद समीक्षा की।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य अधोसंरचना के कार्य सीधे आम जनता से जुड़े हैं, इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा किया जाये। उन्होंने सभी कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए अद्यतन प्रगति एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए।

8 नवीन मेडिकल कॉलेज होंगे तैयार

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 8 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। इन कार्यों को आगामी 2 वर्षों में पूर्ण करने के लिये योजना बनाकर कार्य करें और नियमित मॉनिटरिंग करें। किसी भी प्रकार की समस्या को तुरंत संज्ञान में लायें जिससे उनका त्वरित निदान किया जा सके। प्रशासनिक उदासीनता से कार्य की प्रगति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों से संबंधित अनुसांगिक अस्पतालों के निर्माण और उन्नयन कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये, जिससे एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) से अनुमोदन प्राप्त कर मेडिकल कॉलेजों का संचालन शीघ्र शुरू हो सके।

सिंहस्थ-2028 के पहले प्रारंभ हो मेडिकल कॉलेज उज्जैन

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सिंहस्थ 2028 के पूर्व उज्जैन मेडिकल कॉलेज का संचालन चालू हो इसके लिए निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। यह कार्य एमपी बीडीसी द्वारा किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज राजगढ़, छतरपुर, दमोह, मंडला, सिंगरौली, श्योपुर और बुधनी के साथ-साथ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा कार्यों की प्रगति की उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने गहन समीक्षा की। इनमें से 2 कार्य ब्रिज एंड रूफ, 3 बीडीसी और 3 पीआईयू द्वारा किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा मेडिकल कैंपस में पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत चिकित्सकीय स्टाफ के लिए बनाए जा रहे 32 आवासीय भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की और इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। मैहर जिला चिकित्सालय और रीवा में 200 बेड के कैंसर यूनिट के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने को कहा।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग और अन्य एजेंसियों द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधोसंरचना कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयं किये जा रहे कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किये जायें। उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में 7928 करोड़ रुपये के 3558 कार्य विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे हैं। जिनमें से 403 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 1701 कार्य प्रगतिरत हैं। इनमें से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2426 करोड़ रुपये के 2778 कार्य किए जा रहे हैं। इनमें से 283 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, और 1165 कार्य प्रगतिरत हैं।

मध्यप्रदेश भवन विकास निगम द्वारा 2475 करोड़ रुपये के 73 कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें से 62 कार्य प्रगतिरत हैं और 8 कार्यों के लिए निविदा जारी की गई है। पीआईयू (लोक निर्माण विभाग) द्वारा 1799 करोड़ रुपये के 364 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 53 कार्य पूर्ण और 273 कार्य प्रगतिरत हैं। हाउसिंग बोर्ड द्वारा 462 करोड़ रुपये के 257 कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें 49 कार्य पूर्ण और 169 कार्य प्रगतिरत हैं। पुलिस हाउसिंग द्वारा 733 करोड़ रुपये के 68 कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें से 18 कार्य पूर्ण और 35 कार्य प्रगतिरत हैं। बैठक में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी, एमडी एमपी बीडीसी डॉ. पंकज जैन, सीईओ आयुष्मान एवं संचालक (प्रोजेक्ट) डॉ. योगेश भरसट और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *