लखीसराय: लखीसराय में बदमाशों ने चलती ट्रेन में युवक की गोली मारकर हत्या कर सनसनी फैला दी. आरोपी युवक की हत्या कर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. घटना के बाद ट्रेन के कोच में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही ट्रेन को रोका गया और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को जांच के दौरान युवक के पास से जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ट्रेन के कोच में युवक की हत्या से लोग दहशत में आ गए. बदमाशों ने युवक के सिर पर गोली मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कोच में गोली की आवाज से लोग सन्न रह गए.
सिर में मारी थी गोली
घटना के अनुसार, लखीसराय जिले के किऊल-भागलपुर रेलखंड के किऊल आउटर सिग्नल के पास हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि किऊल स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली, उसी दौरान आउटर सिग्नल के पास चलती ट्रेन में अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी और चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. गोली लगने से युवक की ट्रेन में ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रेन के कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गई. अचानक घटी इस घटना के कारण सभी यात्री सन्न रह गए.
युवक के पास मिले जमीनी दस्तावेज
घटना के बाद ट्रेन के रूकने पर लोगों की भीड इकट्ठा हो गई. मृतक की पहचान लखीसराय प्रखंड के महिसोना गांव के निवासी धर्मेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही किऊल रेल डीएसपी सहित बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना की जांच की जा रही है. किऊल रेल डीएसपी ने बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीन विवाद सामने आ रही है. मृतक के पास से जमीन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.