महिलाओं के लिए सायबर ठगी से बचाव हेतु कार्यशाला, कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश

रायपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज रेडक्रास सोसायटी सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यशाला में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने महिलाओं को सायबर ठगी से सावधान रहने और जागरूक रहने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत काम नहीं किया है तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, और लुभावने फोन कॉल्स से बचने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं की शिकायत नजदीकी थाने में की जाए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप ने पैसे के सदुपयोग पर चर्चा की और इसके महत्व को समझाया। आरबीआई के प्रतिनिधि दिग्विजय राउत, एलडीओ आकाश सिंघल, सहायक प्रबंधक आरबीआई और राज हाइत, एलडीएम रायपुर ने सायबर ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इससे बचाव के उपायों पर चर्चा की। इसके अलावा, ठगी की घटना होने के बाद क्या कदम उठाने चाहिए, इस पर भी मार्गदर्शन दिया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत गठित सभी क्लस्टर संगठन के पदाधिकारी, कैडर, स्व सहायता समूह की महिलाएं और बिहान अमला भी उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *