दिल्ली के गाजीपुर में युवक ने कार में बैठे-बैठे खुद को लगा ली आग, एक्स गर्लफ्रेंड की शादी की खबर से था खफा

दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर में एक्स गर्लफ्रेंड की शादी से खफा एक युवक ने खुद को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना शनिवार देर रात की है. यहां बैंक्वेट हॉल में एक युवती की शादी हो रही थी. तभी गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला उसका एक्स बॉयफ्रेंड अनिल प्रजापति (24) कार लेकर वहां आ पहुंचा. उसने बैंक्वेट हॉल के बाहर कार को खड़ा किया. फिर खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली. इससे अनिल की जिंदा जलकर मौत हो गई. हैरानी की बात ये है कि 14 फरवरी को अनिल और उसके छोटे भाई सोविंद्र की भी शादी होनी थी. गाजीपुर थाना पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है. अनिल की वैगनआर कार को कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. अनिल कुमार अपने परिवार के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित नवादा गांव में रहता था. परिवार में पिता प्रमोद कुमार, मां, बड़ा भाई सुमित व छोटा भाई सोविंद्र हैं. वह गौतमबुद्ध नगर में एक कंपनी में नौकरी करता था.

बैक्वेंट हॉल के बाहर आग लगाई
जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शनिवार रात 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी गाजीपुर स्थित एक बैंक्वेट हॉल के बाहर कार के अंदर एक युवक ने खुद को आग लगा ली है. लोगों ने कार का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला. तब तक युवक काफी हद तक झुलस गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में पता चला है कि अनिल एक लड़की से प्यार करता था. लेकिन लड़की के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. शनिवार को जब जिस बैंक्वेट हॉल में लड़की की शादी हो रही थी, अनिल ने वहीं अपनी जान दे दी. जिस लड़की से वह प्यार करता था, वह उसी की दूर की रिश्तेदार थी.

अनिल की हत्या की गई है
मृतक के भाई सोविंद्र ने बताया कि 14 फरवरी को उसकी और अनिल की गौतमबुद्ध नगर स्थित कांसना में शादी थी. एक ही घर से दोनों की शादी हो रही थी. उसका भाई अनिल शनिवार को ड्यूटी पर गया था. शाम पांच बजे ड्यूटी के बाद वह अपनी कार से दिल्ली कार्ड बांटने के लिए आया था. रात दस बजे जब उसकी अपने भाई से फोन पर बात हुई थी तो वह पटपड़गंज में कार्ड बांट रहा था. रात 11:30 तब जब अनिल घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने फोन किया. लेकिन फोन बंद आ रहा था. रात एक बजे दिल्ली पुलिस ने शादी के कार्ड से नंबर लेकर परिवार को फोन करके बताया कि अनिल की कार में आग लग गई है और उसकी मौत हो गई है. सोविंद्र ने आरोप लगाया कार में आग लगती तो पूरी कार जलती, कार का अगला हिस्सा ही जला है. उसने अपने भाई की हत्या की आशंका जाहिर की है. कहा कि उसका भाई खुदकुशी नहीं कर सकता. फिलहाल इस केस में जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *