13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली, दिल्ली टीम की सूची में नाम शामिल

Virat Kohli: विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012 में खेली थी। अब 13 साल बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 41 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में उन्हें शामिल किया गया हैं। दिल्ली टीम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आखिरी टीम में इंटरनेशल प्लेयर्स को शामिल करना उनकी उपलब्धता पर निर्भर रहेगा। मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली के पास दो मैच बचे है। 23 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे राउंड के पहले मैच में वह सौराष्ट्र से भिड़ेंगे। ऐसे में कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला लेते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले वह सौराष्ट्र के खिलाफ खेल सकते हैं।

क्रिकेट के गलियारों से विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. 36 वर्षीय बल्लेबाज को दिल्ली की तरफ से 2024-25 रणजी ट्रॉफी के लिए 41 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. यही नहीं टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम भी संभावितों की लिस्ट में शामिल है. आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली ने पिछली बार करीब 12 साल पहले 2012 में रणजी मुकाबला खेला था. वहीं युवा विकेटकीपर क्रिकेटर पंत ने पिछले बार 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के अलावा आगामी सीजन में दिल्ली की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में हर्षित राणा और नवदीप सैनी भी जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे.  

मौजूदा समय में देश के कई खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट में अपनी पुरानी फॉर्म पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों से टीम इंडिया को काफी उम्मीद थी, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *