भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने किया समाज को एकजुट बनाए रखने का आह्वान

रोहतास । भाजपा के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री, डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिहार के रोहतास जिले में सामाजिक समरसता समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए एकजुटता की महत्वपूर्णता पर बल दिया। जायसवाल ने कहा ‎कि हम सभी एक रहेंगे, तभी मजबूत रहेंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी जोश से भरकर, सपरिवार नवरंगी एनडीए सरकार बनाने के लिए जुटने की अपील की। डॉ. जायसवाल ने महत्वपूर्णता दी कि भारतीय संस्कृति में किसी भी तरह के भेदभाव को स्वीकार नहीं किया गया है और सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को अपनाया गया है। डॉ. जायसवाल ने वर्ण के आधार पर भेदभाव की मिथ्या बातों से उत्पन्न भ्रम की स्थिति को बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समस्त नागरिकों के कल्याण के प्रति अपनी कड़ी संकल्पित साका‎रिता की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भिन्नताओं के बावजूद समरसता को प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने भलुनी धाम मंदिर में पूजन-अर्चन करके आशीर्वाद प्राप्त किया व द्वार निर्माण करते हुए नगरी सुविधाओं के संकल्प को समझाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एवं जिले के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने समाज के साथ खड़े होकर विकास के मार्ग पर कदम बढ़ाने का संकल्प दिखाया और सामाजिक समरसता की महत्वपूर्णता को साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *