जब Har Head Hoga Helmet तो सफर-सवारी दोनों सुरक्षित

रायपुर। एक तरफ आजादी का जश्न तो दूसरी ओर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस सबसे परे रायपुर पुलिस विशेष पहल पर फोकस किया और वह है #HarHeadHelmet मुहिम का। इसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों में हेलमेट वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसी के तहत मैग्नेटो मॉल में आईजी आनंद छाबड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) एम आर मंडावी व उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर द्वारा उपस्थित लोगों को हेलमेट की जरूरत को बताते हुए हेलमेट बांटा।
जब Har Head Hoga Helmet तब भाई-बहन दोनों ही सुरक्षित होगा। कुछ इन्हीं उद्देश्यों के साथ रायपुर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित करना है, ताकि सफर और सवारी दोनों सुरक्षित रह सके। हेलमेट वितरण के दौरान राजधानी पुलिस को वाहन मालिकों ने धन्यवाद किया। गंज थाने में हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान गंज सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी, ट्रैफिक पुलिस के साथ गंज पुलिस भी मौजूद थी। कहीं जरूरतमंदों को हेलमेट बांटा गया, तो कहीं बहनों ने भाई की हिफाज़त के लिए तोहफे में हेलमेट दिया। SSP आरिफ शेख की ये मुहिम अब जन जागरण का रूप लेती दिखने लगी है। विशेष बात ये है कि इसमें व्यापारी, कॉरपोरेट, स्वयंसेवी संगठन और आम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अपने स्तर से योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *