राम चरण को फिल्म ‘गेम चेंजर’ से हुआ 100 करोड़ रुपये का नुकसान, जानें वजह

Ram Charan: राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर को लेकर सु्र्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. गेम चेंजर में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है. राम चरण और शंकर दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. लेकिन RRR एक्टर के लिए यह फिल्म घाटे का सौदा साबित हुई है, क्योंकि गेम चेंजर की वजह से राम चरण को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.  

जहां बड़े प्रशंसक राम चरण के अभिनय की सराहना कर रहे हैं, वहीं खबरें आ रही हैं कि गेम चेंजर के कारण राम चरण को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दरअसल कई महीनों तक अलग-अलग कारणों से गेम चेंजर को रिलीज करने में देरी होती गई और राम चरण ने इस दौरान कोई अन्य फिल्म साइन नहीं की, जिसके कारण उन्हें 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण हनु राघवपुडी और यूवी क्रिएशन्स के साथ एक प्रोजेक्ट करने वाले थे जिसकी घोषणा प्रतिष्ठित तरीके से की गई थी. लेकिन अब खबर है कि गेम चेंजर में देरी के कारण राम चरण के हाथों से यह प्रोजेक्ट निकल गया था. गेम चेंजर के लिए राम चरण को 75 करोड़ रुपये मिले थे. आपको बता दें कि इस फिल्म में राम चरण ने डबल रोल किया है. एक रोल में वह IAS अधिकारी राम नंदन के रोल में हैं तो वहीं दूसरा ग्रामीण अप्पन्ना का रोल किया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *