ये तस्वीर उत्तराखंड के हल्द्वानी में ली गई। दरअसल, ये तस्वीर उन लोगों के लिए एक तमाचा है जो धर्म के नाम पर सब पर उंगली उठाते हैं। चन्द घण्टे पहले ली गई ये तस्वीर उत्तराखंड के हल्द्वानी से है, जो दर्शा रहा सबसे ऊपर देश प्रेम है। एक मुस्लिम महिला नियमों के साथ हेलमेट पहनी हाथ मे देश का गौरव तिरंगा लिए ‘सारे_जहाँ_से_अच्छा_हिंदोस्तां_हमारा’ इस बोल को सही मायनों में सार्थक किया।
ये तस्वीर मेरे मित्र मोबाइल रिपोर्टर ने सांझ किया।