रायपुर। स्वाधीनता दिवस की 73 वी वर्षगाँठ के अवसर माना कैम्प स्थित कुलदीप वृद्धाश्रम एवं बालगृह के बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया। वृद्धाश्रम के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र निगम ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर वृद्धाश्रम के सचिव बिमल घोषाल, समाजसेवी रविकांत टाटीबंध वाले, अधीक्षक लीला यादव, पारूल चक्रवर्ती, काजल के साथ वृद्धाश्रम में निवास करने वाले वृद्धजन, बाल गृह बालक की अधीक्षक कौशल्या, हर्षिता साव सहित समस्त कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। झंडारोहण के बाद दोनों संस्थाओं में मिठाई वितरण किया गया।