रायपुर। dk सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल शुरू से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार ये अस्पताल इसलिए सुर्खियों में आया क्योंकि वहां आने वाले मरीजों, परिजनों और स्टाफ के बैगों की प्रतिदिन जांच होगी।
दरअसल, संज्ञान में आया है कि डीकेएस अस्पताल में मरीजों के बेड पर बिछने वाले करीब 1500 बेडसीट, 500 कम्बल और 350 टॉवेल गायब है। चोरी कौन और क्यों कर रहा है, ये अधिकारियों को नहीं पता है, इसलिए अब से रोजाना मरीज एवं उनके साथ आये परिजनों के साथ साथ स्टाफ के बैगों की जांच होगी। ऐसे आदेश की कॉपी डीकेएस के सिक्युरिटी इंचार्ज को किया गया है।
देखें आदेश कॉपी: