छत्तीसगढ़िया व्यंजनों के प्रचार के साथ बेरोज़गार युवाओं की जीवनशैली में होगा सुधार:विकास तिवारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने सैकड़ों बेरोज़गार युवाओं के लिए एकात्म पथ में स्थित स्व. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के नीचे स्थित विशाल गार्डन को बेच देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा प्रदेश में अनेक पढ़ेलिखे युवा है जिनके पास नौकरी नहीं है, अगर ऐसे युवाओं को कम कीमत में जगह दे देना चाहिए। वहां वे छतीसगढ़ी व्यंजनों को बनाकर बेचेंगे। इस तरह न सिर्फ उनके परिवार की जीवनशैली में सुधार होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ का ट्रेडिशनल व्यजनों का प्रचार प्रसार भी होगा।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार पूर्ववत्ती भाजपा सरकार ने नया रायपुर में  सोनिया गाँधी द्वारा जिस शिलालेख एवं प्रतीक चिन्ह को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा आईआईएम संस्थान को बेचा गया था उसी तर्ज पर एकात्म पथ में स्थित स्व दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के नीचे स्थित गार्डन को छत्तीसगढ़ी बेरोजगार युवाओं को औने-पौने दाम में बेच देना चाहिये ताकि उस जगह पर युवा उस चीला, फरा,अनरसा,पपची,मुठिया,चिरपोटी पताल की चटनी,काके पानी अत्यादि बेचकर न केवल अपना जीवन यापन करें वरन छत्तीसगढ़िया खाद्य सामग्रियों का भी प्रचार-प्रसार कर सके रोजाना महानदी भवन,इंद्रावती भवन सहित मंत्रालय में रोजाना सैकड़ो हजारो लोग आते-जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *