महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा : सुन्दरानी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने दुर्ग संभाग के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं की दुर्दशा पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सुंदरानी ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलडीहा के निर्माणाधीन बाजार चबूतरे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और संत भक्त माता कर्मा की मूर्तियों की दुर्दशा और खंडित और धराशायी होने पर अफसोस जताया है। समाचार पत्रों में प्रमुखता से छपीं इस आशय की खबर को श्री सुंदरानी ने अफसोसजनक बताया। उन्होंने इसके लिए स्थानीय निकाय व पंचायतों के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही पर भी निशाना साधा है। इसी तरह नांदघाट के समीपवर्ती ग्राम मगरघटा के चौक पर गांधी प्रतिमा के इर्द-गिर्द कीचड़ की सफाई तक पंचायत के जिम्मेदार लोगों ने कराया जरूरी नहीं समझा है। श्री सुंदरानी ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाओं का ऐसा अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *