विकास तिवारी ने विकास प्राधिकरण के आला अधिकारियों की कार्य शैली सवाल उठाए, डिपार्टमेंट की वेबसाइट में अब भी PWD मंत्री बने हुए हैं राजेश मूणत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के सात महिने बाद भी PWD डिपार्टमेंट की वेबसाइट में अभी भी राजेश मूणत मंत्री बने बुने हुए। इसके विरोध में प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने अधिकारियों पर निशाना साधा है। उन्होंने नया रायपुर विकास प्राधिकरण के आला अधिकारियों की कार्य शैली सवाल उठाए है। उन्होंने अधिकारियों पर आरएसएस और भाजपा विचारधारा से ताल्लुक रखने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि रमन काल में नया रायपुर के विकास के नाम पर करोड़ो-अरबों रुपयों के कमीशन के वारे न्यारे किये और आज भी भाजपा के नेता राजेश मूणत को आवास एवं पर्यावरण मंत्री बता रहे है।

प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि नया रायपुर विकास प्राधिकरण के वेब साइड में अबाउट अस के मैसेज में जाने पर विभाग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में मंत्री के मैसेज में ये उल्लेखित है, नया रायपुर को एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है जो समुदाय के सभी वर्गों को सामाजिक और भौतिक बुनियादी ढांचे तक समान पहुंच प्रदान करता है। ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पर इसका हालिया फोकस शहर की लिविबिलिटी में भारी इजाफा करेगा-राजेश मूणत

प्रवक्ता विकास तिवारी ने आशंका जतायी है कि भाजपा आरएसएस समर्थित अधिकारी आज भी राजेश मूढ़त को मंत्री बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। और लोगों के बीच भ्रम फैलाकर कांग्रेस सरकार की छवि सुनियोजित तरीके से बिगाड़ रहे है। विकास तिवारी ने कहा कि वह इसकी शिकायत विभागीय मंत्री से मिलकर करेंगे और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *